Happy Propose Day Wishes 2023 In Hindi:
दोस्तों हमने वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे के बारे में काफी अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त की थी आज हम आपको वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रोपोज़ डे के बारे में जानने वाले हैं। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन हर प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता है इसके अलावा हर प्रेमिका अपने प्रेमी के सामने अपने प्यार का इजहार करती है।
दोस्तों अगर आप भी 2023 का वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि आज हम आपको प्रपोज डे पर अपने प्रेमी या प्रेमिका को विश करने के लिए आप उन्हें किस तरह की शायरी और कोट्स भेज सकते हैं उसके बारे में जानने वाले हैं।
“मैं तुमसे प्यार तो बहुत करता हूं,पर कहने से डरता हूं
मैं तुम्हें कहीं खो ना दूं, इसलिए तुम्हें खोने से डरता हूं
सुनो आज मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं, प्रपोज डे के दिन मैं तुम्हारे सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहता हूं “
हैप्पी प्रपोज डे!
————-❤️❤️❤️❤️————–
“यु तो इस जहान में कहीं गुम नाम है हम,
अक्सर अकेले में लेते तेरा नाम है हम,
यूं तो शरीफों सी शख्सियत है हमारी,
मगर तेरे नाम से बदनाम है हम “
####🌹🌹###########
“सभी कहते हैं उन्ही तीन शब्दों को
मैं उन तीन शब्दों से कहीं ज्यादा तुमसे प्यार करता हूं,
वैसे मुश्किल है मेरी भावनाओं को शब्दों में कहना
मगर सुनो प्यार,इश्क,मोहब्बत यह सब तुमसे करता हूं “
,,,,,,,,,, 🌹🌹,,,,,,,,,, 🌹🌹🌹🌹
” प्रपोज डे के दिन उसे प्रपोज किया मैंने बोली पागल है क्या,
मैंने कहा जो मर्जी है कहले तेरे कदमों के नीचे हूं,
पागल तो मैं शुरू से ही हूँ ,पहले पढ़ाई के पीछे था अब तेरे पीछे हूं “
“””””””””””🌹🌹🌹🌹🌹”””””””””””””
“देखना चाहता हूं मुस्कुराहट तुम्हारी
चाहे लाखों दुख मिल जाए मुझको
सच्ची आत्मा से प्यार करता हूं मैं तुमको
चाहता हूं और चाहता रहूंगा मैं तुमको “
हैप्पी प्रपोज डे!
”””””””””💘💘💘💘💘💘💘———-==
“एक बात है दिल में आज मैं तुमको बताने वाला हूं,
मैं तुमसे प्यार करता हूं और जिंदगी भर तुम्हें ही चाहने वाला हूं “
________🥳🌹______________
“पता नहीं कब उनकी पलकों से इजहार होगा ?
पता नहीं उनके दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा.
गुज़र रही है जिंदगी उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा एतबार होगा “
हैप्पी प्रपोज डे!
“””””””””🌹🌹🌹”””””””🌹🌹🌹”””
“आपकी हँसी मेरी कमजोरी है,
बयां ना कर पाना मेरी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते मेरे जज्बातों को,
क्या तन्हाईयों को बया करना ज़रूरी है”
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
“दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नहीं
कैसे बोलू की मुझे तुमसे इश्क नहीं
शरारत तो तूने भी की हैं तभी प्यार हुआ,
मैं अकेली तेरी गुन्हेगार नहीं “
हैप्पी प्रपोज डे!
,,,,,,, ❤️❤️❤️❤️,,, 🌹🌹,,,,,,,
Today On Propose Day
Just want to open my heart,
And let you know
Now much you mean to me
Please stay my life Forever
I love you!
“हें!मेरे सनम आज प्रपोज डे के दिन
कर रहा हूँ मोहब्बत की अर्जी
तुम कबूल करों या ठुकराओ अब तुम्हारी मर्जी “
Happy Propose Day!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
“ना किसी से जलते हैं
ना किसी से डरते हैं
बस अपनी लाइफ में
अपने तरीके से चलते हैं “
Happy Propose Day!
❤️❤️……. 🌹🌹🌹..
“खिलते फुल जैसे लम्हों पर हँसी हो
ना ही कोई गम और ना ही कोई बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहाँ तुम रहो वहां बस खुशी ही खुशी रहे “
………💘💘💘💘💘💘💘💘….
“तेरे बगैर किसी और को चाहा नहीं मैंने
सुन गया तेरा दिया हुआ गुलान मगर फैका नहीं मैंने “
Happy Propose Day!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
“आंसू एक अजीब कहानी हैं
खुशी और गम दोनों की निशानी
समझने वालो के लिए अनमोल हैं
ना समझने वालो के लिए पानी हैं “
❤️❤️❤️❤️.. 🌹🌹🌹🌹…
“इस प्यार का अंदाज कुछ ऐसा हैं
क्या बताये ये राज कैसा हैं
कौन कहता हैं की आप चाँद जैसे हो
मगर सच तो यह हैं की चाँद खुद आप जैसा हैं “
हैप्पी प्रपोज डे!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹😊😊😊
“जिंदगी में बहुत कुछ पाने की चाहत नहीं हैं मेरी
तुम्हे पा लिया अब जिंदगी से कोई गुजारिश नहीं हैं “
……….. ❤️______💘💘💘💘💘
“कलियाँ जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं,
इश्क तन्हा होता है और दो आशिक मिलते जाते हैं,
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।
,,,,,,,,,,,,,,,,,🌹,,,,,,,,,,,,,,,,❤️,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
“जिगर के कोने से एक आवाज़ आती है
तु मेरी हो चुकी हैं और मुझे तेरी याद आती है
दिल धड़कता है बार – बार तेरे लिए
जितना मैं याद करता हूँ तुम्हे
क्या तुम भी उतना याद करती हो……
___🌹__
“मुझे तो अपनों ने लुटा
गैरों में कहा दम था,
हाय मेरी फुटी किश्मत
प्यार भी उसी से हुआ
जिसके पास ग़ुस्सा ज्यादा और दिमाग़ कम था “
_____❤️❤️❤️______
Conclusion
उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको Propose Day Quotes In Hindi से जुड़ी जानकारी बेहद ही पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको 20 ऐसे कोट्स बताएं हैं जिनको आप प्रपोज डे के दिन अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
FAQ -Propose Day Quotes In Hindi
Q.1प्रपोज डे पर क्या देते हैं?
Ans: प्रपोज डे वेलेंटाइन वीक का दूसरा सबसे खास दिन माना जाता है इस दिन हर प्रेमी या प्रेमिका अपने प्यार का इजहार पार्टनर को गिफ्ट देकर करतें हैं लेकिन जो लोग नए हैं अक्सर उनके मन में यही सवाल आता है कि प्रपोज डे पर क्या देते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस दिन आप अपने साथी को गुलाब का फुल देखकर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं क्योंकि गुलाब का फुल प्रेम का प्रतिक माना जाता हैं।
Q.2प्रपोज डे कब मनाया जाता हैं?
Ans: प्रपोज डे हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता हैं यह दिन अपने आप में खास होता है क्योंकि यह वैलेंटाइन वीक का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता हैं।
Q.3प्रपोज डे पर क्या-क्या कपल करते हैं?
Ans: प्रपोज डे सिंगल और प्रेमी जोड़े सभी के लिए खास होता है इस दिन हर कोई अपने साथी को फुल और ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट में देकर अपने प्यार का इजहार करतें हैं।इस दिन हर कपल प्रेम भाव से बात चित करतें हैं और अपनी फीलिंग को एक दूसरे के सामने व्यक्त करतें हैं।